350 ट्रैक्टर लेकर निकले किसान, नर्मदापुरम में MSP पर मूंग खरीदी की मांग

ETVBHARAT 2025-05-31

Views 47

नर्मदापुरम: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी और गिरदावरी का कार्य जल्द कराने की मांग को लेकर नर्मदापुरम में किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. किसान संगठनों ने इसे 'मूंग खरीदो आंदोलन' नाम दिया था. नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि "क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में आज ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इसमें लगभग 300 से 350 ट्रैक्टर शामिल हुए थे, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुप्ता ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. किसानों ने कहा कि "ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पककर तैयार है, लेकिन सरकार ने अभी तक एमएसपी पर खरीदी की प्रक्रिया नहीं शुरू की है. प्रशासन द्वारा किसानों को कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया है. अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार मूंग की खरीदी करेगी भी की नहीं."   

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS