Watch Video; बाराबंकी के इस शिक्षक ने 10 हजार पौधों से घर को किया हरा-भरा, जुनून ऐसा कि अपने घर को ही बना डाला पॉलीहाउस

ETVBHARAT 2025-06-03

Views 1K

बाराबंकी : जिले के एक शिक्षक ने अपने घर को पॉलीहाउस में बदलकर पर्यावरण संरक्षण का अनोखा उदाहरण पेश किया है. नगर कोतवाली के विकासभवन के करीब रहने वाले डा. एस.के सिंह जो कि श्यामा देवी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल हैं. इन्होंने अपने घर के आंगन और छत पर 10,000 से ज्यादा एडिनियम पौधे लगाए हैं. उनका मानना है कि छोटे पौधे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि जल संकट के समय पानी की बचत भी करते हैं. डा. सिंह का कहना है कि बिगड़ते मौसम चक्र और लगातार पर्यावरणीय संकट के बीच, यह उनका छोटा सा प्रयास है ताकि प्राकृतिक संतुलन को बचाया जा सके.

बचपन से ही पेड़ लगाने का ऐसा शौक लगा कि इन्होंने अपने घर को ही पॉलीहाउस बना डाला. तकरीबन 42 साल पहले इन्होंने आम,अमरूद,आंवला और नीम जैसे पेड़ लगाने शुरू किये. पेड़ लगाने का जुनून था लेकिन जगह कम थी ऐसे में इन्होंने छोटे प्लांट्स लगाने की सोची. इन्होंने देखा कि कम जगह में छोटे पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाए जा सकते थे.इसी दौरान इनकी नजर एक छोटे से पौधे एडेनियम पर पड़ी. खूबसूरत फूल देख इन्होंने एडेनियम प्लांट लगाने का प्लान किया.शुरुआत में इन्होंने महज 12 पेड़ लगाए लेकिन पेड़ों की खूबसूरती और इनसे पर्यावरण को होने वाले लाभ ने इन्हें आकर्षित किया और फिर धीरे-धीरे इन्होंने पूरे घर मे एडिनियम के ही पौधे लगा डाले.आज इनके पास सैकड़ो वेरायटी के 10 हजार से ज्यादा पौधे हैं.

इन प्लांट्स को लेकर डॉ एसके सिंह में खासा जुनून है. कालेज जाने से पहले 2-3 घण्टे वह इन पर काम करते हैं फिर कालेज से छुट्टी पाकर घर आने पर शाम 6 बजे से रात 09 बजे तक इन पर जबरदस्त कसरत करते हैं. पेड़ों के आसपास साफ-सफाई, खराब पत्तियों को अलग करना और पर्याप्त धूप में रखने जैसे तमाम काम करते हैं. छत पर पानी ले जाने में आने वाली मुश्किल देख इन्होंने पौधों को पानी देने में दिक्कत न हो लिहाजा छत पर ही स्प्रिंकलर सिस्टम लगवा लिया.
इनका मानना है कि घर मे छोटे प्लांट लगाने से बहुत फायदे हैं. इससे न केवल हमारा पर्यावरण शुद्ध रहता है बल्कि अगर चाहें तो प्रोफेशनल ढंग से छोटे पौधे लगाकर इनसे आर्थिक लाभ भी लिया जा सकता है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS