बेबी एलीफेंट ने जेसीबी को कहा- धन्यवाद मेरे दोस्त

Patrika 2025-06-03

Views 28.6K

CG Video News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) वन मंडल के अंतर्गत घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट क्षेत्र में 2 जून की रात को हाथी का बच्चा (Baby Elephant) सूखे कुएं में गिर गया। वन विभाग को 3 जून को सुबह ग्रामीणों के जरिए इसकी जानकारी मिली तो रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया गया। वन अमले ने जेसीबी (JCB) की मदद से सूखे कुएं के पास खुदाई करते हुए हाथी के बच्चे के बाहर निकलने के लिए रास्ता बनाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेबी एलीफेंट को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर निकलते समय हाथी के बच्चे ने जेसीबी को थोड़े पल के लिए अपनी सूंड से पकड़कर मानो कृतज्ञता जताई (Thank You) हो और फिर जंगल की ओर दौड़ गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS