अंडे के ठेले से शुरुआत, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने वसूली और सूदखोरी कर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Patrika 2025-06-05

Views 6.5K

CG Crime News : हिस्ट्रीशीटर भाइयों वीरेंद्र सिंह तोमर (Virendra Singh Tomar) उर्फ रूबी सिंह और रोहित सिंह तोमर तथा उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, कर्जा एक्ट (Debt Act) सहित संगठित अपराध का मामला दर्ज किया है। दोनों भाई फरार हैं। पुलिस ने उसके भतीजे दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के रायपुर (Raipur) के भाठागांव स्थित मकान में 5 जून को छापा मारकर पुलिस ने करोड़ों के जेवर-नकदी, महंगी कार, तलवार, पिस्टल-रिवॉल्वर आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्टॉम्प पेपर (Stamp Paper), दूसरों के नाम के ब्लैंक चेक आदि बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कर्जा देकर अधिक वसूली (Extortion), पैसे नहीं देने पर जमीन हथियाने, जबरदस्ती रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया। बताते हैं कि टिकरापारा इलाके में कभी मामूली-सा अंडे का ठेला लगाने वाले वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर और सूदखोरी (Usury) व अवैध वसूली करके करोड़ों की संपत्ति बना ली। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या से लेकर धोखाधड़ी तक के कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय करणी सेना (Karni Sena) का छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष भी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS