Lucknow की गलियों से ISS का सफर... Shubhanshu Shukla रचेंगे इतिहास

IANS INDIA 2025-06-09

Views 8

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत एक बार फिर इतिहास रचने वाला है। विंग कमांडर राकेश शर्मा के लगभग चार दशक बाद, भारत का दूसरा अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में चहलकदमी के लिए तैयार है। लखनऊ के बेटे शुभांशु शुक्ला भारत के इस ऐतिहासिक मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे इंडो-यूएस एक्सिओम-4 यानी AX-4 मिशन के तहत 10 जून की शाम 5:52 बजे स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद 11 जून की रात करीब 10 बजे वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेंगे।
शुभांशु की इस ऐतिहासिक उड़ान से पहले उनके परिवार और पड़ोसियों में खुशी की लहर है। शुभांशु शुक्ला के घर पर बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं। उनकी गाड़ी पर स्टीकर लगाए गए हैं और घर के अंदर उनका कटआउट भी लगाया गया है। उनके माता-पिता का कहना है कि यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

#ShubhanshuShukla #IndiaInSpace #AX4Mission #InternationalSpaceStation #IndianAstronaut #PrideOfLucknow #SpaceHistory #IndianSpaceJourney #ISS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS