मैनेजमेंट गुरु हिमांशु राय ने साय कैबिनेट के चिंतन शिविर में श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रकाश डाला

Patrika 2025-06-10

Views 15.2K

Chintan Shivir : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 8 और 9 जून को नवा रायपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में चिंतन शिविर 2.0 का आयोजन किया गया। सुशासन एवं अभिसरण विभाग और आईआईएम रायपुर के सहयोग से आयोजित चिंतन शिविर के प्रथम सत्र में आईआईएम इंदौर के निदेशक मैनेजमेंट गुरु प्रो. हिमांशु राय (Prof Himanshu Rai) का उद्बोधन हुआ। परिवर्तनकारी नेतृत्व : शासन में सहानुभूति, दूरदृष्टि एवं बुद्धिमत्ता का विकास विषय पर उद्बोधन देते हुए प्रो. हिमांशु राय ने नेतृत्व शैलियों और टीम प्रबंधन में सहानुभूति, करुणा और खुले संवाद की आवश्यकता पर बात की और श्रीमद्भगवद्गीता (Srimad Bhagavad Gita) के निष्काम कर्म के सिद्धांत पर प्रकाश डाला, जिसमें कर्तव्य का निर्वहन फल की चिंता किए बिना, केवल धर्मबुद्धि से किया जाने पर जोर दिया गया है। मैनेजमेंट गुरु (Management Guru) प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि आज के शासन-प्रशासन में यह दृष्टिकोण अधिक प्रासंगिक है, क्योंकि सुशासन केवल नीतियों से नहीं, बल्कि नैतिक नेतृत्व और सेवाभाव से साकार होता है। चिंतन शिविर में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रबंधन के गुर सीखे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव रजत बंसल, आईआईएम रायपुर (IIM Raipur) के निदेशक राम कुमार काकाणी उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS