Ahmedabad Plane Crash: हादसे के समय पायलट ने क्यों बोला 'Mayday'? जानें इस 'कोडवर्ड' का क्या है मतलब

Views 63

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा हुआ है मेघानी में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हुई है. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली उड़ान संख्या ए 171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान पायलट ने Mayday शब्द कहा. Mayday शब्द का इस्तेमाल डिस्ट्रेस कॉल में किया जाता है. इसका मतलब ये होता है कि विमान और यात्रियों की जान संकट में है. ऐसे में उस विमान को आपातकालीन मदद की जरूरत है. इसलिए पायलट को इमरजेंसी की स्थिति में 'Mayday' शब्द बोलने के लिए कहा जाता है. आपातकाल की स्थिति में रेडियो हस्तक्षेप और तेज शोर के कारण पायलटों को तीन बार इस शब्द को दोहराने के लिए कहा जाता है.

#ahmedabadplanecrash #planecrash #gujaratplanecrash #airindiaplanecrash #mayday #airindia

~ED.106~HT.408~

Share This Video


Download

  
Report form