Gujarat के Ex CM Vijay Rupani की मौत के बाद Rajkot में शोकाकुल हुए लोग

IANS INDIA 2025-06-13

Views 11

राजकोट ( गुजरात ) – 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना के बाद राजकोट में उनके करीबी शोकाकुल हैं। राजकोट में विजय रूपाणी की मृत्यु को एक बड़ी क्षति बता रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि विजय रूपाणी एक बेहतरीन इंसान थे। पूर्व सीएम की मृत्यु पर जहां राजकोट में लोग दुखी हैं, वहीं गांधीनगर स्थित उनके आवास पर भी भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

#Ahmeabad #Air India #AeroplaneCrash #VijayRupani #Rajkot #Gandhinagar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS