VIDEO: क्रिकेट के फाइनल में हुआ रोचक मुकाबला.... देखें वीडियो

Patrika 2025-06-13

Views 36


सकट क्षेत्र के सुरेर गांव में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार रात को हो गया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आभानेरी (दौसा) की टीम ने फिरोजपुर (राजगढ़) की टीम को हराकर ट्रॉफी जीत ली। थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कमेटी एवं प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाडयि़ों को बधाई पत्र भेजकर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग राशि भी भिजवाई गई।

प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामअवतार सुरेर रहे। ग्रामीण पी आर सुलानिया ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आभानेरी (दौसा) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फिरोजपुर राजगढ़ ने 10 विकेट खोकर 53 रन बनाकर मैच हार गई। दीपक गुर्जर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 41 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की नगद राशि एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमल मीणा, फौजी मीना, लल्लू राम मीणा, कैलाश घोडीवाला, धर्मेंद्र वकील, जेपी,भोलू पटेल, रामबाबू, किरोड़ी, अशोक, महेश, लालाराम, सुरेश, मुखराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS