अंधड़ के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत

Patrika 2025-06-15

Views 14

प्रतापगढ़. मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश का दौर दूसर दिन शनिवार को भी जारी रहा। जहां सुबह से ही उमस और तपन से लोग परेशान रहे। वहीं दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाने लगे। वहीं शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे तक हुई। इस दौरान कई गांवों में विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचा। कई जगह ट्रांसफार्मर गिर गए। वहीं धमोतर इलाके के मदुरातालाब में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल और एक भैंस की मौत हो गई। जबकि जिले में कई जगह विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। इसके साथ ही पेड़ों की टहनियां भी टूटकर गिर गई। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गए। करीब एक घंटे तक खंड बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहावना हो गया। कई गांवों में रातभर बिजली गुल रही।
कुलथाना. क्षेत्र में शनिवार शाम को तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा के कारण काफी नुकसान हुआ। कई जगह ट्रांसफार्मर गिर गए। कई घरों के टिनशेड हवा में उडकऱ दूर जाकर गिरे।
असावता. क्षेत्र में दिनभर की तपन के बाद शाम को अंधड़ के साथ बारिश हुई। वहीं तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। जबकि कई गांवों में विद्युत तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रामपुरिया गांव के राधेश्याम मीणा ने बताया कि तेज हवा के साथ अंधड़ के कारण कई जगह ट्रांसफामर गिर गए। जबकि कई जगह विद्युत लाइनें भी टूट गई। गनीमत रही कि इस दौरान बिजली बंद थी। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को दिनभर बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी क्षेत्र में अंधड़ के साथ बारिश हुई। जिससे काफी नुकसान हुआ। गांवों में बिजली सुचारू नहीं हो सकी।
आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत
मदुरा तालाब. क्षेत्र में बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान गांव में बिजली गिरने से एक भैंस और एक बैल की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि वेलूराम पुत्र मोतीलाल मीणा के मवेशी बाहर बंधे हुए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिससे दोनों मवेशी झुलस गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सरपंच शांतिलाल मीणा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। साथ ही पीडि़त को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS