India और England के बीच Test Series को लेकर बोले Mohammed Shami के कोच

IANS INDIA 2025-06-21

Views 38

मुरादाबाद, यूपी: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि काफी दिनों से इस टेस्ट सीरीज का इंतजार था क्योंकि हमारी टीम में काफी नए खिलाड़ी खेल रहे हैं जो हमारे अनुभवी खिलाड़ी थे उन्होंने संन्यास ले लिया है तो हम लोगों को इस टेस्ट सीरीज का इंतजार था। हमें उम्मीद थी कि इंडिया टीम बहुत अच्छी है जो अनुभवी खिलाड़ी हैं उनके बिना भी अच्छा कर सकती है जो कल शुरुवात हुई है बहुत अच्छी हुई है। शुभमन गिल जो कप्तान है उन्होंने सौ बनाया, जायसवाल ने सौ बनाया तो बहुत अच्छा लगा नए लड़के जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

#IndiaEnglandTest #BadruddinSiddiqui #MohammedShami #NewEraTeamIndia #TestDebutants #ShubmanGill #Jaiswal #TeamIndiaFreshBlood

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS