swm news: कैसे हो बारिश के पानी का संरक्षण, सरकारी दफ्तरों में बदहाल रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

Patrika 2025-06-24

Views 134

यहां सरकारी दफ्तरों में बदहाल पड़े रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
-मानसून से पहले नहीं हो सकी साफ-सफाई
-जिला प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों ने नहीं ली सुध
सवाईमाधोपुर. हर साल लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया जाता है। मगर सरकारी कार्यालयों में पानी की कितनी बचत की जाती है। यह सरकारी संस्थाओं में बने टांकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकारी कार्यालयों में लाखों रुपए खर्च कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तो बनाए दिए लेकिन देखरेख के अभाव में पानी संग्रहित नहीं हो रहा है।
हर साल व्यर्थ बह जाता है पानी
आमजन को वर्षा जल संचय व संरक्षण की सीख देने वाले अधिकतर सरकारी कार्यालयों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम फेल है। देखरेख के अभाव में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बदहाल है। ऐसे में जिले में हर बार जल संरक्षण में खानापूर्ति होती है। जिला मुख्यालय पर ही पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से पानी व्यर्थ ही बह जाता है। इसको लेकर सरकारी विभाग भी बेपरवाह बने है। अधिकारी.कर्मचारी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भूला बैठे हैं। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बदहाल है। कहीं वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को मरम्मत की दरकार है तो कहीं पर पाइप व दीवारे क्षतिग्रस्त है। ऐसे में मानसून के दौरान वर्षा जल संरक्षण नहीं हो सकेगा।

रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के हाल पर एक नजर...

जिला कलक्ट्रेट परिसर: गंदगी जमा, दीवार क्षतिग्रस्त
आमजन को वर्षा जल संरक्षण का संदेश देने वाले जिला प्रशासन खुद अपने हार्वेस्टिम सिस्टम की नियमित देखभाल नहीं कर पा रहे है। कलक्ट्रेट परिसर में रोजगार कार्यालय के सामने हार्वेस्टिम सिस्टम लम्बे समय से बदहाल है। आलम ये है कि सफाई नहीं होने से इसमें गंदगी जमा है। यहां पाइप भी नहीं लगे है। दीवारे क्षतिग्रस्त है और पूरा वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम खुला है। ऐसे में मवेशियों व लोगों के भी गिरने का खतरा बना है। वाटर हार्वेसिटंग सिटम में गंदा पानी भरा है और कचरा जमा है।
जल संसाधन विभाग: गंदगी के लगे ढेर
बजरिया में जल संसाधन विभाग कार्यालय में भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बदहाल है। साफ-सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर लगे है। इससे अंदर लगा पाइप भी जाम हो रखा है। इसकी लंबे समय से देखरेख नहीं हुई है। ऐसे में यहां भी बारिश के पानी का संरक्षण नहीं हो रहा है। इसको लेकर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
नगरपरिषद कार्यालय परिसर: टूटा पड़ा पाइप
यहां वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दो पत्थरों अधूरा ढका है। अंदर कचरा जमा था। सफाई नहीं होने से गंदगी जमा है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जुड़े पाइप टूटे पड़े थे। अब तक जिम्मेदारों ने वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सुध तक नहीं ली है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय: सुध तक नहीं ली
बजरिया में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में भी वर्षा जल संरक्षण को लेकर लापरवाही ही बरत रहे है। यहां परिसर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना है लेकिन देखरेख के अभाव में बदहाल है। सफाई नहीं होने से टांके के आसपास अनावश्यक पेड़-पौधे उगे है। टांके की लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है।
............................
अधिकारियों को करेंगे पाबंद
वर्षा जल संरक्षण को लेकर जहां भी वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बदहाल और कचरे के ढेर लगे है, तो उनकी साफ-सफाई करवाकर ठीक कराया जाएगा। अधिकारियों को पाबंद कर नियमित देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी।
संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS