Emergency: आपातकाल ने देश को दिए इतने सियासी चेहरे, जानें इंदिरा के ताप जलने वाले अब कहां हैं

Views 83

25 जून 1975 का वो काला दिन, जिसनें देश के इतिहास में इमरजेंसी का धब्बा लगा दिया. आपातकाल की घोषणा के साथ हर नागरिक के मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए गए. लोगों के पास न तो अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार था, न ही जीवन का अधिकार. पांच जून की रात से ही देश में विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थीं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को जेल में डाला गया था कि जेलों में जगह ही नहीं बची. प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गई. हर अखबार में सेंसर अधिकारी रख दिये गये थे. अगर किसी ने सरकार के खिलाफ खबर छापी तो उसे गिरफ्तारी झेलनी पड़ी. आपातकाल के दौरान प्रशासन और पुलिस ने लोगों को प्रताड़ित किया, जिसकी कहानियां बाद में सामने आईं. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसे नेता भी सामने निकल कर आये, जिनका कद इमरजेंसी ने कई गुणा बढ़ा दिया. इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैए के खिलाफ जय प्रकाश नारायण से लेकर राज नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, जॉर्ज फर्नांडिस, मोरारजी देसाई, एचडी देवेगौड़ा, शरद यादव, राम विलास पासवान, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे नेताओं ने खुलकर आवाज उठाने का काम किया. इसके लिए उन्हें जेल की काली कोठरी में महीनों रहना पड़ा और प्रशासन के जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी होना पड़ा है.

#emergency #leadersofemergency #laluyadav #nitishkumar #advani #atalbiharivajpayee #50yearsofemergency

Also Read

आपातकाल की 50 वीं बरसी को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही BJP, अध्यक्ष भट्ट ने कही ये बात :: https://hindi.oneindia.com/news/uttarakhand/bjp-celebrating-50-anniversary-emergency-constitution-murder-day-president-mahendra-bhatt-dehradun-1325003.html?ref=DMDesc

इमरजेंसी की 50वीं बरसी: पत्रकार रजत शर्मा को याद आए जेल में बिताए 10 माह, DU में करते थे पढ़ाई :: https://hindi.oneindia.com/news/india/rajat-sharma-recalls-student-protest-jail-life-in-emergency-1975-1324935.html?ref=DMDesc

'भागो-भागो वो नसबंदी करा देगी', कौन थी वो खूबसूरत महिला जिससे डरते थे लोग? अमृता सिंह से है खास रिश्ता :: https://hindi.oneindia.com/trending/emergency-rukhsana-sultana-who-got-13000-men-sterilized-she-is-mother-of-actress-amrita-singh-1324831.html?ref=DMDesc

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS