Watch Video: नकबजनी की वारदात की गुत्थी सुलझी , दो आरोपी गिरफ्तार

Patrika 2025-06-25

Views 36



सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया ग्वार और वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में सांगड़ पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए वारदात के एक माह के भीतर ही सफलता हासिल की। गत 22 जून को देवीकोट निवासी महावीरचंद पुत्र स्वरूपचंद ने सांगड़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके गोदाम से एक माह पूर्व रात के समय अज्ञात व्यक्ति ग्वार चोरी कर ले गए। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में सांगड़ थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महेन्द्र कुमार पुत्र कुम्भाराम और प्रकाश परमार पुत्र कवराराम निवासी भीलो की ढाणी, सांगड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार की। उनके कब्जे से चोरी किया गया ग्वार तथा वाहन पिक-अप बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS