Bearded vulture aka lammergeier dropping bones like B2 bomber #beardedvulture #facts #animals

Animals Kingdom 2025-06-29

Views 0

लाम्मरगियर वल्चर आसमान से हड्डियों को इस तरह गिराता है जैसे एक अमेरिकन बी2 बॉम्बर अपना डेडली बम गिरा रहा हो। लेकिन ये आखिर ऐसा क्यों करता है? लाम्मरगियर वल्चर एक ऐसा परिंदा है जो बड़ी बड़ी हड्डियों को पूरी की पूरी निगल जाता है। दरअसल, उसे बोन मैरो का स्वाद दीवाना बना देता है। इसलिए जब कोई हड्डी बहुत बड़ी होती है, तो ये उसे आसमान की बुलंदियों तक ले जाकर, एकदम एक्युरेसी के साथ चट्टानों पर पटकता है ताकि वो चकनाचूर हो जाए और ये अपना फेवरेट बोन मैरो मजे से खा सके। और कभी कभी तो ये हड्डी को एक मिसाइल की तरह इस्तेमाल करके दूसरे परिंदों का शिकार भी कर लेता है!

Share This Video


Download

  
Report form