आमजन तेज बहाव एवं रपट वाले स्थानों पर न जाएं - कलक्टर

Patrika 2025-07-03

Views 220

अलवर. जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अलवर जिलेवासियों व पर्यटकों से अपील की है कि अलवर जिले व आसपास के जिलों में विगत दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण जिले के नदी, नालों, बांधों, तालाबों आदि में बड़ी मात्रा में बारिश के पानी की आवक हो रही है और जलाशयों में जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है अत: ऐसी स्थिति में लोगों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और नदियों, नालों, बांधों, तालाबों, झरनों व जलशयों आदि में प्रवेश नहीं करें। इस दौरान पहाड़ों व वन क्षेत्रा में भी लोगों को नहीं जाए ,वन क्षेत्रा में कही और हुई बारिश के कारण कभी भी नालों आदि में बहाव तेज हो सकता है जिसके कारण जनहानि हो सकती है।
उन्होंने परिजनों से भी अपील करते हुए कहा है कि आपका व आपके परिवार का जीवन अनमोल है,अत: परिवार के साथ कही भी ऐसे स्थलों पर ना जाए व अपने बच्चों को भी ऐसी जगहों पर जाने से रोके। बरसात के दिनों में इन जगहों पर सेल्फी आदि लेने से भी बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा है कि जिले में किसी भी स्थान पर जल जनित घटनाओं की सूचना त्वरित रूप से अपने नजदीकी स्थानीय प्रशासन को देवे ताकि समयबद्ध रूप से राहत एवं बचाव कार्य किए जा सके। उन्होंने कहा की अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS