बारिश में लापरवाही जान पर पड़ी भारी, कोयले से लदा ट्रक पानी में समाया

ETVBHARAT 2025-07-08

Views 12

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नेशनल हाईवे 45 जबलपुर से अमरकंटक केंवची होते हुए रतनपुर बिलासपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया.इस मार्ग पर रोड मरम्मत का काम चालू है.वहीं भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. निर्माणाधीन मार्ग पर कोयला से लदा ट्रक पुल पार करने के चक्कर में पानी में बह गया. घटना केंदा से रतनपुर मुख्यमार्ग की है. जहां पर मझवानी गांव के पास पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा था. 

इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रक ने पुल पार करने की कोशिश की.लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया.जिसकी वजह से देखते ही देखते पूरा ट्रक पानी में समा गया.इस दौरान दूसरी ओर खड़े बस के यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया.जो अब वायरल हो रहा है.हादसे के बाद ड्राइवर को बचाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी.जेसीबी ने पानी के तेज बहाव से ड्राइवर की जान बचाई.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS