Exclusive: Deepak Tijori ने Echoes of Us की इंटरनेशनल सक्सेस और इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव पर की बात

IANS INDIA 2025-07-11

Views 78

मुंबई, महाराष्ट्र: IANS के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर दीपक तिजोरी ने अपनी फिल्म Echoes of Us की इंटरनेशनल सक्सेस, इंडस्ट्री के अपने उतार-चढ़ाव और अपने नए सफर के बारे में खुलकर बात की। दीपक को हाल ही में अमेरिका में Best Actor के लिए नॉमिनेशन मिला है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जब नॉमिनेशन की कॉल आई तो वो हैरान रह गए। फिल्म रिश्तों पर बेस्ड है, जिसे उन्होंने इंग्लिश में इसलिए बनाया ताकि वो ग्लोबली कनेक्ट हो सके। उन्होंने ये भी शेयर किया कि फिल्म की शूटिंग श्रीलंका के एक रिमोट एरिया में हुई थी और फाइनल कट देखकर उन्हें गर्व हुआ। दीपक ने फैंस पर अपना भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज़ होगी।

#DeepakTijori #EchoesOfUs #BestActor #InternationalNomination #IANSExclusive #ActorJourney #BollywoodActor #ShortFilmSuccess #GlobalCinema #FilmFestivalBuzz #EmotionalCinema #ActorComeback #SriLankaShoot #EnglishFilm #RelationshipDrama #IndianCinema #FilmNomination #CelebrityInterview #ActorStruggles #UpcomingRelease

Share This Video


Download

  
Report form