मां की लाश देख चीख पड़ी बेटी,भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

Patrika 2025-07-12

Views 1.1K

पत्नी पर पति को था शक, सिरोही से खरीदी तलवार, रात में गला काटकर कर दी हत्या
बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र की कुम्हारों की ढाणी (मगरा) में गुरुवार देर रात पति ने पत्नी पर हमला कर धारदार तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जोधपुर की ओर भाग गया था, लेकिन पुलिस टीमों ने शिव के पास बस में सवारी करते समय उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति मोहिम को पत्नी पर शक था। इसी को लेकर कई बार दोनों के बीच बहस और मनमुटाव होता था। हालांकि किस बात पर शक था, इसका खुलासा नहीं हुआ है। आरोपी कुछ दिन पहले सिरोही जाकर तलवार खरीदकर लाया था।
रात में दिया वारदात को अंजाम
गिराब थाना पुलिस के अनुसार पति मोहिम खां उर्फ मोईब पुत्र मीराखां ने पत्नी रहमु उर्फ रेहमत (34) की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। रात को वारदात के बाद बेटी की नींद खुल गई तो उसने मां को चारपाई पर लहूलुहान हालत में देखा और चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर गिराब थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस की एमओबी व एफएसएल टीमों ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका के भाई रज्जब अली पुत्र काबुल खां की रिपोर्ट पर पति मोहिम खां, जीमल खां व इमाम खां के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। वारदात की सूचना पर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, रामसर वृत्त डिप्टी मानाराम गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से चर्चा कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS