SP रहीं ममता गुप्ता को पुलिस अधिकारियों ने दी विदाई, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचाया आवास तक

ETVBHARAT 2025-07-21

Views 162

सवाई माधोपुर: जिले की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के तबादले के बाद आज विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी महिला कप्तान को अनोखे तरीके से विदाई दी गई. महिला कप्तान को साफा बंधाया और पुष्पगुच्छ भेंट कर माला पहनाई और फिर जिप्सी में बिठाकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में एसपी को उनके आवास तक छोड़ा. इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान एसपी की जिप्सी के साथ-साथ पैदल चलते हुए उनके सरकारी आवास तक गए. जिस जिप्सी में एसपी ममता गुप्ता सवार हुईं, उस जिप्सी को भी फूलों की मालाओं से सजाया गया. विदाई के दौरान एसपी ममता गुप्ता भावुक हो गईं और उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया. ममता गुप्ता ने कहा कि सवाई माधोपुर में एसपी के तौर पर किए गए कार्य एवं यहां के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से मिले सहयोग को वे हमेशा याद रखेंगी. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल से जुड़ी यादें साझा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि सवाई माधोपुर में तबादले के बाद किसी एसपी को इस तरह विदाई पहली बार दी गई है. एसपी ममता गुप्ता का सवाई माधोपुर से राजसमंद एसपी पद पर तबादला हुआ है. वहीं, ममता गुप्ता की जगह अब अनिल कुमार को सवाई माधोपुर एसपी लगाया गया है. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS