Smriti Irani ने Political Comeback पर क्या बताया, Rahul Gandhi पर क्या बोलीं | Amethi | वनइंडिया

Views 5

BJP की फायरब्रांड नेता (BJP Leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने खुलासा कर दिया है कि क्या वो राजनीति से रिटायर हो रही हैं, क्या टीवी (TV) में कमबैक ही उनका आखिरी मकसद है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर भी खुलकर अपने मन की बात कही। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी (up) की अमेठी सीट (Amethi) से कांग्रेस नेता (congress leader) राहुल गांधी (rahul gandhi) को हराया था लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में वो अमेठी (Amethi) से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (KL Sharma) के हाथों हार गई थीं। तब से राजनीति और राजनीतिक कार्यक्रमों में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की मौजूदगी कम ही नजर आ रही है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी (rahul gandhi) के वायनाड से चुनाव लड़ने और अमेठी से खुद की हार की वजह बताई। साथ ही स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पॉलिटिक्स से अपनी रिटायरमेंट की अटकलों पर भी कड़ा जवाब दिया। उन्होंने टीवी पर वापसी को लेकर भी जोरदार तरीके से अपनी बात रखी।


#smritiirani #smritiiranicomebackontv #smritiiranionpolitics #smritiiranionrahulgandhi #smritiiranicomeback #smritiiranitvcomeback

~HT.178~ED.110~CO.360~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS