Watch Video: सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे, चलना मुश्किल, वाहनों के जमघट से यातायात प्रभावि

Patrika 2025-07-24

Views 41

जैसलमेर. शहर के हनुमान चौराहा से गीता आश्रम की तरफ जाने वाले मार्ग की लम्बे समय से दुर्दशा चल रही है। इस मार्ग पर सीवरेज का मैन हॉल ओवरफ्लो हो जाने से गंदे पानी का दरिया आए दिन बह निकलता है। दूसरी तरफ घटिया श्रेणी के निर्माण के कारण सडक़ में इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं कि, उस हिस्से में वाहन चलाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। छोटे वाहनों के तो पहिये कई बार इनमें फंस जाते हैं और बड़े वाहनों के लिए भी ये गड्ढे मुसीबत का कारण बनते हैं। पिछले दिनों के दौरान दो-तीन बार अच्छी बारिश का प्रहार यह सडक़ झेल नहीं पाई और लगातार कमजोर होती चली गई है। गुरुवार को सुबह के समय सीवरेज का गंदा पानी लाइन में चलने की बजाए मैन हॉल से बाहर निकल कर इस सडक़ पर पूरी तरह से फैल गया।

वाहनों का अघोषित पार्किंग स्थल

यह रास्ता शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र भी है और गीता आश्रम बस्ती, कलाकार कॉलोनी, अचलवंशी कॉलोनी, डेडानसर मार्ग, जवाहर कॉलोनी और उससे आगे सांवल कॉलोनी तक को हनुमान चौराहा से जोड़ता है। इसके बावजूद सडक़ के दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में चार पहिया वाहन मनमाने ढंग से खड़े कर दिए जाते हैं। जिन्हें वहां से हटाने की जहमत यातायात पुलिस ने शायद ही कभी की हो। वाहनों को खड़ा किए जाने से यह चौड़ा रास्ता संकरा हो जाता है और आवाजाही करने वाले अन्य वाहनों व पैदल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह से इस मार्ग पर रात्रि प्रकाश व्यवस्था भी अनियमित बनी हुई है। डिवाइडर पर लगी ऑर्नामेंटल लाइट्स कभी आधी जलती है तो कभी कभार पूरी तरह से बंद रहती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS