CG Crime News: वसूलीबाज, ब्लैकमेलर और जमीन हथियाने वाले हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर

Patrika 2025-07-27

Views 17.3K

CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं वीरेंद्र सिंह तोमर (Virendra Singh Tomar) और रोहित सिंह तोमर के घर पर 27 जुलाई को नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। रायपुर में किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले के घर पर बुलडोजर चलाने की यह पहली कार्रवाई है। नगर निगम और पुलिस की टीम भाठागांव स्थित साईंविलास पहुंची। करीब 1000 वर्गफीट में बने रोहित के ऑफिस को बुलडोजर (Bulldozer) से ढहा दिया गया। ऑफिस उसके मकान का ही एक हिस्सा था। इसका निर्माण अवैध रूप से किया गया था। बता दें कि वीरेंद्र व रोहित सहित दोनों की पत्नी और भतीजे के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानीबस्ती पुलिस थाने में कर्ज देकर ब्याज के नाम पर अधिक वसूली (Extortion), ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, धमकाने, आर्म्स एक्ट आदि के 7 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में तोमर बंधु (Tomar Brothers) फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों पर इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस के मुताबिक दोनों भाई आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बताया गया कि वीरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय करणी सेना (Karni Sena) का छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष भी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS