Jammu Kashmir Encounter : Operation Mahadev में मारा गया Hashim Musa | Srinagar|Pahalgam

Views 3

Operation Mahadev : जम्मू-कश्मी (Jammu Kashmir) में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत दाछीगाम फॉरेस्ट में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी TRF (The Resistance Front) से जुड़े थे। जो इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इन तीनों आतंकियों ने ही पहलगाम हमले को अंजाम दिया था।यह इलाका श्रीनगर के लाल चौक से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर दारा गांव से 12 किलोमीटर ऊपर पहाड़ की तरफ है। यह वही ट्रैक है जो पहलगाम घाटी को सोनमर्ग घाटी से जोड़ता है। आशंका है कि यह वही आतंकी समूह हो सकता है जिसने हाल ही में किसी हमले को अंजाम दिया हो, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबल आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।Jammu Kashmir Encounter

#JammuKashmir #SrinagarEncounter #OperationMahadev #Terror #IndianArmy

~HT.410~PR.338~GR.125~ED.108~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS