Video: मध्यरात्रि बाद गाडि़यों में आए बदमाश, होटल में पहुंचे तोड़े शीशे

Patrika 2025-07-29

Views 130

पोकरण कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित एक होटल में सोमवार की मध्यरात्रि बाद अज्ञात बदमाशों ने हमला कर यहां लगे दरवाजों के शीशे तोड़ दिए। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे में जोधपुर रोड पर एक होटल स्थित है। सोमवार की मध्यरात्रि बाद करीब ढाई बजे दो गाडिय़ों में अज्ञात युवक सवार होकर आए। युवकों ने होटल में प्रवेश किया और यहां सो रहे एक कार्मिक को जगाकर होटल संचालक के बारे में पूछा। इसके बाद उसे मारने की धमकी तो वह अंदर भाग गया। होटल में घुसे दो आरोपियों ने लोहे के सरिये यहां लगे दो दरवाजों के शीशों को तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और कस्बे के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू

घटना की सूचना पर थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश के लिए धरपकड़ शुरू की। घटना के बाद पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा, मोहनसिंह गुड्डी, हनुमानसिंह राठौड़, भीखसिंह, तनेरावसिंह, झूंझारसिंह लूणा, मेघसिंह जैमला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस से मिलकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS