आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नई लहर: गोवा में AI मिशन-2027 की शुरुआत

ETVBHARAT 2025-07-31

Views 16

तटीय आकर्षण से, बॉट्स तक, गोवा में टेक्नोलॉजी की एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'भारत एआई मिशन' से प्रेरित होकर गोवा की डॉक्टर प्रमोद सावंत सरकार ने 'एआई मिशन -2027' लॉन्च किया है, जिसका मकसद राज्य में एआई को बढ़ावा देना और गोवा को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है. 'एआई मिशन- 2027' के तहत गोवा सरकार का मुख्य फोकस कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने के लिए ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर होगा. जिसके लिए गोवा एआई नीति बनाने पर जोर रहेगा.

एआई मिशन के तहत गोवा सरकार डेटासेट तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी. अगर आईटी विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिलहाल गोवा में लगभग 350 आईटी कंपनियां और स्टार्टअप काम कर रही हैं. इस नए फैसले से एआई के क्षेत्र में गोवा कामयाबी की नई इबारत लिखने की तैयारी में है.  

गोवा एआई मिशन के प्रमुख स्तंभों में कौशल विकास, स्टार्टअप कंपनियां, पूंजी, सरकार और बुनियादी ढांचा शामिल हैं. इस मिशन से स्कूलों और कॉलेजों में एआई शिक्षा की शुरुआत होगी, एआई लैब्स की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही गोवा की सांस्कृतिक और भाषाई विरासत को डिजिटल रूप से संरक्षित करने के लिए एक कोंकणी भाषा मॉडल तैयार करेगा. ये मिशन न केवल गोवावासियों को एआई-साक्षर बनाएगा, बल्कि एआई रचनाकारों की एक पीढ़ी को भी पोषित करेगा, जिससे गोवा राष्ट्रीय और वैश्विक एआई ईको सिस्टम में और अधिक मजबूत हो जाएगा. यानी समुद्र और सूरज के लिए मशहूर गोवा अब नवाचार और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की लहरों पर भी सवार है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS