पटना, बिहार : बिहार में SIR को लेकर सियासी घमासान मचा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे से नया सियासी तूफान खड़ा हो गया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है, अब वो चुनाव कैसे लड़ेंगे। पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर कई तीखे सवाल दागे। उन्होंने मीडिया के सामने निर्वाचन आयोग की एप्लिकेशन में अपना एपिक नंबर डालकर चेक किया। इस दौरान Record Not Found लिखा दिखाई दिया। इस पर तेजस्वी ने कहा कि जब उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब हो सकता है तो पता नहीं कितने मतदाताओं का नाम काटा गया होगा।