मध्य प्रदेश: खंडवा में किशोर कुमार का पुश्तैनी घर बदहाल, सरकार से संरक्षण की उम्मीद

ETVBHARAT 2025-08-04

Views 16

ये है मध्य प्रदेश के खंडवा में गांगुली हाउस. दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार का पुश्तैनी घर. कभी ये घर संगीत और ठहाकों से गुलजार रहता था. आज खंडहर हो चले घर में वीरानी छाई हुई है. किशोर कुमार के बचपन के दिन यहीं बीते थे. साथ में उनके बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार भी हुआ करते थे. अब ये घर सीताराम के हवाले है. वे पिछले 40 साल से पूरे भक्ति भाव से इस घर की देखरेख कर रहे हैं. किशोर कुमार के जन्मदिन पर हर साल यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगता है. हर साल उन्हें उम्मीद रहती है कि इससे पहले कि ये घर खाक में मिल जाए, सरकार इसे संरक्षित करने के लिए कदम उठाएगी. खंडवा इस साल भी चार अगस्त को किशोर कुमार का जन्मदिन मनाने को तैयार है. इस साल भी प्रशंसकों की उम्मीद परवान चढ़ रही है कि इस घर को दुरुस्त किया जाएगा और किशोर कुमार के अमर गानों की तरह ये घर भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाएगा. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS