राजस्थान में फिर हादसा: हाईवे पर पलटा टैंकर, आग की लपटों में घिरा चालक, जान बचाकर भागे लोग, वीडियो में देखें मौत का मंजर

Patrika 2025-08-04

Views 29

जयपुर। राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घसियार क्षेत्र में तेजाब से भरा टैंकर पलटते ही आग का गोला बन गया, जिसमें चालक जिंदा जल गया। आग की भयावह लपटें देख हाईवे पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने को वाहन छोड़ भागते नजर आए।

तेजाब के फैलाव से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग और बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया परिजनों के आने पर की जाएगी। पुलिस का कहना है कि हादसा टैंकर का संतुलन बिगड़ने से हुआ। इस तरह की ही एक और घटना हाल ही में नागौर में भी हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS