Ajay Devgn ने पत्नी Kajol को किया funny style में birthday wish, शेयर की black & white तस्वीर

IANS INDIA 2025-08-05

Views 6

फेमस एक्टर अजय देवगन ने मंगलवार को पत्नी काजोल को उनके 51वें बर्थडे पर अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर काजोल की दो प्यारी फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में काजोल की एक ओल्ड ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी है, जिसमें वे खूबसूरत आदाओं के साथ पोज देते नजर आ रहीं हैं। वहीं दूसरी कलरफुल तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साड़ी वियर की है। एक्टर ने पोस्ट में भावुक के साथ मजेदार अंदाज में कैप्शन दिया है। बता दें,काजोल ने साल 1994 में फिल्म ‘गुंडाराज’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन के साथ डेटिंग शुरू की थी। साल 1999 में दोनों ने महाराष्ट्र के रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।

#AjayDevgn #Kajol #HappyBirthday #Instagram #Love #Feelings #Family #Marriage #Bollywood #Actor #Actress #Gundaraj #Film #Romance #CoupleGoals #Relationship #Celebrity #Entertainment #BollywoodCouple #LoveStory #HappyCouple

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS