Jaunpur में Har Ghar Tiranga अभियान के तहत तिरंगा बना रही SHG की महिलाएं

IANS INDIA 2025-08-10

Views 17

जौनपुर, यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं ने तिरंगा झंडा बनाना शुरू कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सरकार के निर्देशानुसार 13,14 और 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जानी है। समूह से जुड़ी महिलाओं को 20 रुपए प्रति झंडे के हिसाब से सरकार की तरफ से भुगतान किया जाएगा। स्वरोजगार के उपायुक्त जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार समूहों को प्रशासन से सात लाख झंडे तैयार करने का लक्ष्य मिला है। जिले के सभी ब्लॉकों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सिलाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हम लोग 80 प्रतिशत झंडे तैयार करवा चुके हैं जो 20 प्रतिशत बचे हैं उनको भी अगले दो दिनों में पूरे कर लिया जाएगा। मुख्य सचिव का पत्र आने के बाद प्रशासनिक अमला हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS