भगवद गीता के 17 दिव्य श्लोक — जो आपके जीवन को दिशा देंगे। Shree Krishna Life Changing Gita Shloka

Views 5

क्या आप जीवन के संघर्षों, उलझनों और आत्म-संशयों से जूझ रहे हैं?
क्या आप जानना चाहते हैं कि आप कौन हैं, आपका धर्म क्या है, और आपका उद्देश्य क्या होना चाहिए? जब जीवन में अंधकार हो, जब निर्णय कठिन हों, जब आत्मा थकी हुई हो — तब श्रीकृष्ण का ज्ञान ही प्रकाश देता है। प्रस्तुत हैं भगवद गीता के दिव्य श्लोक — जो आपके जीवन को दिशा देंगे।
Bhagavad Geeta ke 17 divya shlok — jo aapke jeevan ko disha denge.
तो यह वीडियो आपके लिए है।
इस वीडियो में हमने श्रीमद्भगवद गीता के 17 सबसे प्रभावशाली और जीवन-परिवर्तनकारी श्लोकों को संकलित किया है।
यह श्लोक न केवल मन को शांति, जीवन को दिशा, और सोच को स्पष्टता देते हैं, बल्कि यह आपको धर्म, कर्म और आत्मज्ञान का वास्तविक अर्थ भी समझाते हैं।

श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए यह उपदेश, आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वो युद्ध भूमि में थे।

आइए, इन अमर वचनों के माध्यम से अपने भीतर के युद्ध को शांत करें और अपने आत्मिक विकास की ओर कदम बढ़ाएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS