swm news: मखौली रेलवे अण्डरपास पानी में डूबा, लोग हो रहे परेशान

Patrika 2025-08-12

Views 89

सवाईमाधोपुर.रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से बारिश के बाद जगह-जगह रेलवे अण्डरपासो में पानी भरा है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर चक्कर काटकर घर पहुंचना पड़ रहा है। मखौली रेलवे अण्डरपास इसका जीता जागता उदाहरण है। यहां बारिश बाद रेलवे अण्डरपास पानी से लबालब भरा है। इससे अण्डरपास से नीचे से आने-जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद है। इससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

क्षतिग्रस्त हो गया अण्डरपास का रोड
बारिश के बाद मखौली रेलवे अण्डरपास जाने वाला रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इन दिनों अण्डपास की ओर जाने वाले रोड पर पानी भरा है। ऐसे में लोगाें को लंबा चक्कर काटकर अपने घर पहुुंचना पड़ रहा है।

एक दर्जन से अधिक आते है गांव
मखौली अण्डरपास से क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण इसी मार्ग से निकलते है। पिछले करीब दस दिन से मार्ग बंद है। इससे मैनपुरा, गोगोर, भैंस खेड़ा ,सेलू,खाट, दोबड़ा ,दुब्बी- मखोली ,कानसीर ,कुण्डेरा आदि गांवों के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने रेलवे अधिकारियों से जलनिकासी की व्यवस्था करवाकर अण्डरपास वापस चालू कराने की मांग की है।

जीनापुर अण्डरपास में भी भरा पानी
मखौली के साथ ही सवाईमाधोपुर से कुस्तला जाने वाले मार्ग के बीच में जीनापुर अण्डरपास में भी बारिश के बाद पानी भरा है। इससे लोगाें को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS