Ananya Panday ने तिरंगे के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, देशवासियों को दी Independence Day की शुभकामनाएं

IANS INDIA 2025-08-15

Views 1.4K

15 अगस्त के खास मौके पर हर भारतवासी स्वतंत्रता दिवस को मनाते और शुभकामनाएं देते दिखा। इस खास दिन पर सेलीब्रिटी भी देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आए। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे खूबसूरत ट्रेडिशनल व्हाइट सूट में नजर आ रहीं हैं। तस्वीर में अनन्या अपनी क्यूट स्माइल के साथ तिरंगे को हाथों में लिए खड़ी कैंमरे को पोज देती दिखीं। भारत के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,"सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।" वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनन्या पांडे ने 'केसरी 2'में एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम किया है, जो 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। वहीं वे जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी', 'चांद मेरा दिल' और में नजर आएंगी।


#AnanyaPanday #IndependenceDay #15August #Tiranga #TricolorLove #BollywoodBeauty #TraditionalLook #WhiteSuit #CuteSmile #SareJahanSeAccha #Patriotism #FreedomCelebration #SocialMediaPost #CelebrityVibes #DeshBhakti #IndiaPride #Kesari2 #AkshayKumar #BollywoodNews #UpcomingMovies #TuMeriMainTera #ChandMeraDil

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS