जन्माष्टमी के पावन दिन कृष्ण भक्ति में लीन दिखे Manish Malhotra ,Instagram पर शेयर की photos और videos

IANS INDIA 2025-08-16

Views 54

देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी अपने-अपने तरीके से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मना रहे हैं। ऐसे में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस पावन दिन पर पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए। मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर इस्कॉन मंदिर से कुछ खास वीडियो शेयर किए, जिनमें मंदिर में हो रही श्रीकृष्ण की आरती और चारों ओर गूंजते भक्ति के स्वर साफ सुनाई दे रहे हैं। इन वीडियो में शंख की मधुर धुन, 'कृष्णा-कृष्णा' के जयकारे, और भक्तों का जोश माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना रहा है। मनीष की इस पोस्ट पर उनके फैन्स और अन्य लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी श्रद्धा और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था की जमकर सराहना कर रहे हैं।

#Janmashtami #Krishna #ManishMalhotra #ISKCON #Bhakti #Aarti #SpiritualVibes #FestivalVibes #Devotion #Faith #ShankhNaad #Celebration #InstagramPost

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS