देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। हर गली, हर मोहल्ला, हर मंदिर कृष्ण रंग में रंगा नजर आ रहा है। भक्तों के चेहरे पर भक्ति की आभा और कान्हा के प्रेम में डूबी आंखें—यह नज़ारा सच में दिल को छू लेने वाला है। मथुरा की तो बात ही कुछ और है। जहां-जहां श्रीकृष्ण के चरण पड़े, वहां-वहां आज अलौकिक ऊर्जा का संचार हो रहा है। कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि और 'जय श्रीकृष्ण' के जयघोष से सारा वातावरण गूंज रहा है। इस बार जन्माष्टमी पर मथुरा में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम अपनाई गई है, जो श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का संदेश देती है। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम के साथ श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर मिल रहा है। बाजारों की बात करें तो वहां भी खासा उत्साह है। कान्हा की झांकियों और पोशाकों से दुकानें सजी हुई हैं। छोटे-छोटे नन्हें बालगोपाल के रूप में सजे बच्चे और उनकी तैयारियों के लिए खरीददारी करती भीड़, बाजार की रौनक को कई गुना बढ़ा रही है। हर तरफ उल्लास, उमंग और भक्ति की छटा बिखरी हुई है।
#KrishnaJanmashtami
#Janmashtami2025
#MaOperation Sindoor Janmashtami Krishna Janmashtami decoration thuraLive
#ShriKrishna
#JanmashtamiCelebration
#KanhaKeRang
#KrishnaBhakti
#JanmashtamiVibes