WHO के सुपारी से कैंसर वाले दावे पर आईसीएमआर के डीजी ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2025-08-23

Views 0

दिल्ली: आईसीएमआर के डीजी डॉ राजीव बहल ने कहा कि साउथ ईस्टर्न रीजनल रिसर्च प्लैटफॉर्म बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान हमें निर्देश दिए थे कि पड़ोसी देशों के साथ मिलकर बीमारियों पर काम किया जाए। क्योंकि बीमारियों का कोई बॉर्डर नहीं होता। कोविड के दौरान हमने देखा कि कितनी तेजी से ये पूरी दुनिया में फैला था। अगर हमें बीमारियों से लड़ना है किसी भी बीमारी को लेकर तैयार रहना है तो सभी देशों के साथ मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा सुपारी से कैंसर होने के डब्ल्यूएचओ के दावे पर उन्होंने कहा कि आईसीएमआर भी जल्द इस पर रिपोर्ट जारी करेगा जिससे ये बताया जाएगा कि इसमें शोध और सबूत क्या कहते हैं। सुपारी से कैंसर वाले मामले में जितनी रिसर्च हुई हैं उन सबको लेकर पहले रिपोर्ट तैयार होगी उसके बाद आईसीएमआर भी अपनी रिपोर्ट जारी करेगा।

#RajivBahl #ICMR #SouthAsiaHealth #RESEARCHPlatform #PandemicPreparedness #CrossBorderResearch #BetelNutCancer #ArecaNutResearch #PublicHealth

Share This Video


Download

  
Report form