India-Fiji Relations: Modi-Rabuka की मुलाकात, रिश्तों में आई नई बात..! |

IANS INDIA 2025-08-25

Views 20

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 24 अगस्त को दिल्ली पहुंचे राबुका ने पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और द्विपक्षीय बातचीत की। भारत फिजी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगा और मैरिटाइम सिक्योरिटी, साइबर सुरक्षा, व आपदा प्रबंधन में मदद करेगा। पीएम मोदी ने फिजी के गिरमिटिया दिवस मनाने के निर्णय की सराहना की और रामायण मंडली की तारीफ की। राबुका ने भारत की मेहमाननवाज़ी और पीएम मोदी के आतिथ्य का आभार जताया। उन्होंने राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि दी और ‘शांति का सागर’ विषय पर व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।

#pmmodi #fiji #rabuka #indiafiji

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS