ओडिशा के अंगुल ज़िले के नींबू अब अमेरिका तक पहुंच गए हैं। खास बात ये है कि यहां के किसानों को नींबुओं के अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इसी महीने ओड़गी गांव से करीब एक लाख नींबू तीन खेपों में अमेरिका भेजे गए। इस निर्यात की व्यवस्था ORMAS और Cropify कंपनी ने की। अब किसानों को नींबू की खेती में फिर से उम्मीद दिख रही है।
#lemonexport #Odisha, #AngulLemon, #USExport