Dehradun में गूंजा ‘स्वदेशी अपनाओ’ नारा,CM Dhami की अपील पर व्यापारियों ने शुरू की मुहिम | वनइंडिया

Views 9

देहरादून (Dehradun) में पलटन बाजार (Paltan Bazar) के व्यापारियों ने स्वदेशी (Swadeshi)अपनाओ अभियान की शुरुआत की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh Dhami) ने पलटन बाजार (Paltan Bazar) में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया था। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है।सीएम ने कहा था कि इससे स्थानीय उत्पादकों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं। सीएम (CM) की अपील पर आज देहरादून (Dehradun) पलटन बाजार (Paltan Bazar) के व्यापारियों ने विदेशी सामान के बहिष्कार का ऐलान किया।व्यापारी बोले त्योहारों में नहीं खरीदेंगे विदेशी माल। वहीं पलटन बाजार में स्वदेशी बचाओ के पोस्टर भी लगा दिए गये हैं।

#AdoptSwadeshiSavetheCountrycampaign #AdoptSwadeshi #AdoptSwadeshicampaign #cmdhami #pushkarsinghdhami #dehradun #pushkarsinghdhami #cmdhami #uttarakhand #uttarakhandnews #dehradun#uttarakhand #uttarakhandnews #dehradun #pushkarsinghdhami #News

~CO.360~HT.408~ED.394~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS