IANS Exclusive: केमिस्ट्री और कल्चर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है राहत काज़मी की 'Love in Vietnam'

IANS INDIA 2025-09-02

Views 26

IANS के साथ बातचीत में, एक्ट्रेस अवनीत कौर,एक्टर शांतनु माहेश्वरी और डायरेक्टर राहत काज़मी ने फिल्म लव इन वियतनाम को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि ये फिल्म वियतनाम में शूट की गई है। आर्टिस्ट्स ने अपनी केमिस्ट्री,डेप्थ इमोशन और डांस बैकग्राउंड के बारे में बात की,जिसने उनकी एक्टिंग को और निखारा है। दोनों आर्टिस्ट ने इस फिल्म में काम करने के रीजन को भी बताया। अवनीत और शांतनु ने बताया कि उन्हे फिल्म की स्टोरी काफी पसंद आई, इसके अलावा शांतनु ने 'लव इन वियतनाम' को क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक फिल्म बताते हुए कहा, कि इसकी कहानी में इंडियन और वियतनामी कल्चर का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर राहत काज़मी ने फिल्म की स्क्रिप्ट और सोलफुल म्यूजिक के बारे में भी बताया।


#LoveInVietnam #AvneetKaur #ShantanuMaheshwari #RahatKazmi #BollywoodFilm #VietnameseCulture #IndianCulture #CrossCulturalRomance #RomanticMovie #SoulfulMusic #DanceAndActing #OnScreenChemistry #EmotionalDepth #FilmStory #InternationalLove #ShotInVietnam #BollywoodRomance #IndoVietnam #CulturalFusion #FilmInterview #IANSSpecial #RomanticDrama

Share This Video


Download

  
Report form