आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं राशा थडानी और पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के बॉन्ड को शायद ही कोई हो जो नहीं जानता हो। लगभग 15 साल के एज गैप के बावजूद, दोनों एक गहरा बॉन्ड और अच्छी दोस्ती शेयर करती हैं। दोनों के बीच की इस खास बॉन्डिंग का अंदाजा हाल ही में राशा थडानी द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी से लगाया जा सकता है। हाल ही में राशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरिज सेक्शन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
#RashaThadani #TamannaahBhatia #FriendshipGoals #RashaTamannaah #FriendshipOverAge #BollywoodNews #EntertainmentNews #RashaThadaniInstagram #RashaThadaniInstagramStory #RashaThadaniandTamannaahBhatiaFriendship #TamannaahBhatiaInstagram #TamannaahBhatiaInstagramStory