Bigg Boss 19 में Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोशल मीडिया पर फैंस का बरसा प्यार

IANS INDIA 2025-09-08

Views 350

फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा बिग बॉस 19 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन घर में एंट्री कर चुके हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। पोस्ट को शहबाज ने अपनी बहन शहनाज गिल और मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर केन फर्न्स के साथ कोलैबोरेट किया है। पोस्ट की तस्वीरों में शहबाज के साथ शहनाज और एक तस्वीर में केन फर्न्स नजर आ रहें हैं। शहनाज ने लाइट पिंक कलर का सूट वियर किया हुआ है। वहीं शहबाज ने ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना है। दोनों भाई बहन इस ट्रडिशनल लुक में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों भाई बहन की जोड़ी मस्ती करती दिख रही है। फैंस शहबाज के इस पोस्ट पर प्यार लुटाते नजर आए।

#ShehbazBadesha #ShehnaazGill #BiggBoss19 #WildCardEntry #BB19 #RealityShow #KenFerns #TraditionalLook #SiblingGoals #ViralPost #FansLove

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS