एक किसान अपने घोड़े को बहुत प्यार करता था लेकिन अपने वफ़ादार कुत्ते को हमेशा अनदेखा करता था।
फिर भी कुत्ता दरवाज़े पर पहरा देता रहा।
एक रात चोर आए तो घोड़ा डर गया, लेकिन कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बिना चोरों को भगा दिया।
किसान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने कुत्ते को गले लगा लिया। ❤️
👉 इस इमोशनल कहानी से हमें सिखने को मिलता है कि असली हीरो वही होता है जो बिना स्वार्थ के हमारी रक्षा करता है।
अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो Like & Subscribe ज़रूर करें।
#DogStory #HindiKahani #EmotionalStory #MoralStory #HeartTouching #LoyalDog