Akshay Kumar ने 58th बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोले – “I am nothing without you”

IANS INDIA 2025-09-09

Views 4

बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने 34 साल के फिल्मी करियर से जुड़ा शानदार कोलाज शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अक्षय कुमार आत्मविश्वास और सादगी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदारों की झलकियां नजर आ रही हैं। बता दें इस बर्थडे अक्षय अपना 58वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने अपने 34 साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का जिक्र किया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने प्यार और सपोर्ट के लिए फैंस का धन्यावाद भी किया और इसी तरह आगे और काम करने का वादा भी किया। बर्थडे के खास दिन शेयर किए गए अक्षय के इस पोस्ट पर फैंस उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते और प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।


#AkshayKumar #BollywoodStar #HappyBirthdayAkshay #58thBirthday #34YearsInCinema #150FilmsStrong #FilmJourney #EmotionalPost #FanLove #Gratitude #InstaPost #MovieIcon #IndianCinema #UpcomingMovies #JollyLLB3 #HeraPheri3 #Welcome3 #SkyForce #Kannappa #BhootBangla #JaiMahakal #AkshayForever

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS