Poland पर Russian Drone के हमले से NATO तैयार, 3rd world world war की आहट

Views 3

पोलैंड के हवाई क्षेत्र में बुधवार को रूस के दर्जनों ड्रोन घुस गए। इनमें से कुछ को मार गिराया गया, जबकि कुछ खेतों और एक घर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद यूरोप में तनाव बढ़ गया है। पोलैंड ने रूस पर आरोप लगाया है कि यह हमला जानबूझकर किया गया। पोलैंड का कहना है कि रूस ने उनकी सीमाओं को तोड़ा और उनके इलाके में हमला किया। वहीं रूस ने इसे कम करके बताया और कहा कि उसका पोलैंड की सुविधाओं को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहले भी ड्रोन और मिसाइलें गलती से यूक्रेन से सटे देशों में घुस गई थीं, लेकिन यह अब तक की सबसे बड़ी और गंभीर घटना मानी जा रही है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यह स्थिति दूसरी विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा गंभीर है और यह खुले युद्ध की तरफ बढ़ सकती है।

#ThirdWorldWar #NATO #Russia #Poland #DroneAttack #GlobalCrisis #BreakingNews #WorldTension #WarAlert #MilitaryBuildUp

~HT.318~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS