फेमस एक्ट्रेस एली अवराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो खूबसूरत वीडियोज को फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में वे ब्राइट यैलो कलर का क्रोचेट स्टाइल टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं जिसे उन्होंने एक खूबसूरत नेकलेस के साथ पेयर किया हुआ है। इस स्टाइलिश लुक में एली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियों में वे अपनी एक चोट की तरफ इशारा करती दिख रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वीडिश ग्रीक‑बॉलीवुड एक्ट्रेस एली ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी और साल 2013 में बिग बॉस से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
#ElliAvrRam #BollywoodActress #InstagramStory #YellowTop #CrochetStyle #GlamLook #FashionInspo #InjuryUpdate #MysteryInjury