तमिलनाडु कांग्रेस के नेता केएस अलागिरी ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब कंगना तमिलनाडु आएं तो उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाए जो हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारी ने उनके साथ किया था। केएस अलागिरी के इस बयान पर कंगना रनौत ने इग्नोर करते हुए कहा कि किसी के कुछ भी कहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
#KSAlagiri, #K.S.AlagirionKanganaRanaut, #Kanganaranautnews, #TamilNadu