Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में सुबह से ही धूप ​खिली, मौसम का मिजाज रहा गर्म, दिन में तापमान और चढ़ेगा

Patrika 2025-09-24

Views 77

गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज साफ नजर आया। आसमान में कड़क धूप ​खिली, इससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं दिन में कड़क तेज धूप ​खिलने से मौसम का मिजाज गर्म रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों के तापमान ​िस्थर रहने का अनुमान है। प्रदेश के पूर्वी संभाग के भरतपुर जिले में गर्मी के तेवर तीखे रहने की संभावना है। वहीं मेवाड़ अंचल में तापमान में हल्की ​गिरावट देखने को मिलेगी। रेगिस्तानी जिलों के तापमान में भी आज बढ़ोतरी हो सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS