Siddhant Chaturvedi ने शेयर की 'Dhadak 2' की BTS तस्वीरें और वीडियो, fans बोले "What a performance bhai"

IANS INDIA 2025-09-27

Views 24

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर धड़क-2 की शूटिंग की मजेदार बिहाइंड द सीन तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। पहली तस्वीर में सिद्धांत रेलवे ट्रैक पर जंजीरों से बंधे नजर आ रहे हैं, जहां वे कैमरे की ओर देखते हुए विक्ट्री साइन बनाते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रेलवे ट्रैक का सीन है, जबकि तीसरी में उनके चेहरे पर मिट्टी लगी दिख रही है। शेयर किए गए वीडियो में सिद्धांत बारात में डांस दिखे, वहीं एक अन्य क्लिप में वे एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ रिक्शे में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर लोग कमेंट सेक्शन में उनकी तरीफ करते दिख रहे हैं।


#SiddhantChaturvedi #Dhadak2 #TriptiiDimri #BTS #BehindTheScenes #Bollywood #ViralPost #DanceVibes #BaratDance #FilmShoot #OnSet #ActorLife #NewMovie #RomanticDrama #CinematicShots #Uncensored #RickshawRide #VictoryPose #IntenseLook #MovieBuzz #BollywoodUpdate #FanLove

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS